Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पंचायती राज उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत, बीजेपी को लगा झटका

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 02, 2019, 22:15 pm IST
Keywords: Congress Party   BJP India   BJP State   BJP in Rajasthan   Congress camp   Opportunity   भारत माता की जय   राजधानी जयपुर   कांग्रेस अध्यक्ष  
फ़ॉन्ट साइज :
पंचायती राज उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत, बीजेपी को लगा झटका

जयपुर: लोकसभा चुनाव में राजस्थान में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस के लिए पहली अच्छी खबर आई है. पार्टी ने पंचायत समिति और जिला परिषद के उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने 74 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी के खाते में 29 सीटें गई है. निर्दलीय ने 6 सीटों पर सफलता हासिल की है.

जिला परिषद सीटों की बात करें तो कांग्रेस ने सात, बीजेपी ने एक और निर्दलीय ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. सभी सीटों पर उपचुनाव 30 जून को कराया गया था. राज्य चुनाव आयोग ने आज परिणामों की घोषणा की. आयोग ने 22 जिलों के 48 सरपंचों के नाम की भी घोषणा की, जिसमें से 12 निर्विरोध चुने गए.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के प्रदर्शन पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''आज आए पंचायती राज उपचुनावों के नतीजे सुखद हैं. मतदाताओं का आभार और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवम विजयी उम्मीदवारों को बधाई.''

वहीं राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा, ''जिला परिषद उपचुनावों मे 9 जिला परिषद सदस्यों मे से कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों व पंचायत राज उपचुनावो मे 75 पंचायत समिति सदस्यो मे से कांग्रेस के 39 प्रत्याशियों को जीत हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. जनता ने एक बार फिर कांग्रेस के प्रति विश्वास जताया है.''

कांग्रेस को यह जीत ऐसे समय में मिली है जब लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वह खाता भी खोलने में नाकामयाब रही. पार्टी ने पिछले साल के आखिरी में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराकर सत्ता हासिल की थी.

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल