![]() |
![]() |
अमेठी दौरे पर स्मृति ईरानी की दरियादिली
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 22, 2019, 21:19 pm IST
Keywords: Congress Party Smriti Irani Amethi UttarPradesh अमेठी स्मृति इरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
![]() अमेठी: अमेठी से चुनाव जीतने के बाद स्मृति ईरानी आज पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं. स्मृति ने यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान फरियादियों का तांता लग गया. एक फरियादी तो केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी के पैरों में गिर पड़ी. महिला मंच पर आई और और स्मृति इरानी को एक प्रार्थना पत्र देकर उनके पैर पकड़ लिए. महिला की शिकायत है कि उसके परिवार वाले उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं. महिला को उठाकर स्मृति इरानी ने गले लगाकर आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत का समाधान कराया जाएगा. सिर्फ महिला ही नहीं, स्मृति जब अमेठी पहुंचीं तो एक बुजुर्ग शख्स भी उनके पैर पर पड़ गया और फिर उन्हें आशीर्वाद देने लगा. स्मृति ईरानी ने अमेठी पहुंचकर एक बार फिर दरियादिली दिखाई. अपने काफिले की एंबुलेंस से उन्होंने एक महिला मरीज को अस्पताल भी पहुंचाया. स्मृति ने अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे के पहले दिन एक जनसभा में राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''नामदार लोग यहां से सांसद चुन कर जाने के बाद पांच साल लापता रहते थे. अमेठी की जनता चिराग लेकर यहां से दिल्ली तक खोजती थी फिर भी नहीं मिलते थे. उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता के फैसले की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी है. अमेठी की जनता ने नामदारों की विदाई कर विकास को चुना है. एक सामान्य परिवार के सदस्य को अमेठी ने मौका दिया है. ''पूरी ईमानदारी से सेवा करूंगी.''
लोकतंत्र नामदारों के लिए नहीं है- स्मृति ईरानी स्मृति ने अमेठी के विकास से जुडी योजनाओं का शिलान्यास किया स्मृति ईरानी आज गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ लखनऊ से बरौलिया गांव पहुंचीं. दिवंगत बीजेपी नेता सुरेन्द्र सिंह के परिजन से मुलाकात की. सिंह के अंतिम संस्कार में भी स्मृति शामिल हुई थीं. स्मृति ने तिलोई विकास खंड कार्यालय परिसर में 25 लाख रूपये की लागत से बने राजा बहादुर मोहन सिंह सभागार का लोकार्पण किया. उन्होंने राजा विश्वनाथ शरण इंटर कालेज परिसर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में अमेठी के विकास से जुडी योजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अमेठी जिले में चयनित 2117 लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी. कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की. इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रजा और विधायक मयंकेशवर शरण सिंह, गरिमा सिंह और अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|