Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

नगर पंचायत सैयदराजा में अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं, अतिक्रमण नहीं हटा तो होगी कार्यवाई

नगर पंचायत सैयदराजा में अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं, अतिक्रमण नहीं हटा तो होगी कार्यवाई
चन्दौली: खबर यूपी के चन्दौली से है यहां देर ही सही नग रपंचायत कुम्भकर्णी नींद से जाग तो गया नगर पंचायत सैयदराजा में अधिशासी अधिकारी ने एक प्रेसवार्ता रखी गई जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन और नगर विकास सौंदर्यीकरण एवं जन सुविधा हेतु नगर पंचायत सीमान्तर्गत स्थित भूमि, नालों, सड़को तथा अन्य जगहों पर किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाने का फरमान जारी किया.अधिशासी अधिकारी ने बताया कि स्वयं 1 सप्ताह के अंदर यथाशीघ्र जो भी नगर पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण है वह हटा लें अन्यथा अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर नगर पंचायत द्वारा हटा दिया जाएगा एवं विधिक कार्यवाई की जाएगी.

अधिशासी अधिकारी अंसुमान सिंह ने  बताया कि नगर पंचायत के 13 वार्ड में कुल 1393 शौचालय पास हुए थे जिसमें अभी तक 126 लोगो द्वारा काम शुरू न करने पर चेतावनी दे कर तुरंत कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया यदि काम नही शुरू हुआ तो उनके खिलाफ पर्यावरण अधिनियम का उल्लंघन, खुले में शौच के अधिनियम का उल्लंघन एवम सरकारी धन का दुरुपयोग करने हेतु संबंधित के नाम से थाना सैयदराजा में प्राथमिकी दर्ज करा आवश्यक कार्यवाई की जाएगी.
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल