Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चन्दौली: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस, नर्सरी पर कार्यक्रम आयोजित

अमिय पाण्डेय , Jun 05, 2019, 15:56 pm IST
Keywords: Chandauli News   World Day 5 June   वन्य जीव संरक्षण   रामनगर   5 जून विश्व पर्यावरण दिवस  
फ़ॉन्ट साइज :
चन्दौली: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस, नर्सरी पर कार्यक्रम आयोजित चन्दौली: वन्य जीव संरक्षण क्षेत्र रामनगर की इकाई द्वारा आयोजित बगही वन विभाग के अंतर्गत सैयदराजा टाउन एरिया वन्य नसर्री पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वन्य विभाग के एसडीओ सह रेंजर प्रभारी आरके दीक्षित ने जहा ग्लोबल एनरोलमेंट पे प्रकाश डाला और कहा कि अगर हर व्यक्ति सिर्फ दो-दो वृक्ष लगाए तो तापमान में आने वाले समय मे कमी आएगी साथ ही आपके घर अगर लड़की है तो उसके नाम से पैदा होने के दिन ही पेड़ लगाए जब तक लड़की बड़ी होगी उस पेड़ से आप उसकी शादी आसानी से कर सकते है साथ ही डिप्टी रेंजर भोला प्रसाद ने भी प्रकाश डाला उन्होंने आये हुए लोगों का जहा स्वागत किया तथा पेड़ लगाने की अपील की व प्रधानों को भी आग्रह किया कि वह गांव में पेड़ लगाए.साथ ही एसडीओ ने बताया की जनपद चंदौली में 30 लाख पेड़/पौधे लगाने का लक्ष्य सितम्बर तक रखा गया है और इसके रख रखाव की जिम्मेदारी नरेगा के तहत की जाएगी तथा आवश्यक कदम विभाग भी उठाएगा.

इस मौके पर दर्जनों गांव के प्रधान व पत्रकार धीरेन्द्र सिंह 'शक्ति;,विवेक पांडेय उर्फ़ रन्टू,अरविन्द कुमार,गनपत राय  आदि उपस्तिथि थे पत्रकार में मुख्य रूप से धीरेन्द्र सिंह शक्ति ने पर्यावरण दिवस पर प्रकाश डाला.

अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल