Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चन्दौली पुलिस साइबर सेल द्वारा इस शख्स को मिले अपने 1 लाख 24 हजार रूपये?

अमिय पाण्डेय , Jun 04, 2019, 17:45 pm IST
Keywords: chandauli police   froud man   cybercell chandauli   chandauli uttarpradesh   साइबर सेल  
फ़ॉन्ट साइज :
 चन्दौली पुलिस साइबर सेल द्वारा इस  शख्स को मिले अपने 1 लाख 24 हजार रूपये? चंदौली: पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के समक्ष सुबाष पुत्र बनवारी निवासी बरंगा थाना सैयदराजा द्वारा एक प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि उनका खाता बैंक आफ बडौदा में है जिसमें से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 77000 रु0 एटीएम से तथा 47000 रु0 एमेजाँन व फ्लीपकार्ड पर शापिंग के माध्यम से निकाल लिया गया। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल प्रभारी हे0का0 राहुल कुमार सिंह (DC CCTNS) को पैसे के बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया.
 
हे0का0 राहुल कुमार सिंह द्वारा वैज्ञानिक तथा सर्विलांश साक्ष्यों की मदद से दिनांक 29.05.219 को एमेजाँन मर्चेन्ट से बात कर पीडित का 24290 रु0 वापस कराया गया तथा दिनांक 03.06.2019 को अभियुक्त की पहचान होने पर उसे पडाव थाना मुगलसराय से गिरफ्तार किया गया तो वादी द्वारा उसका पहचान अपने ही गाँव के अनिल कुमार पुत्र सुदामा राम निवासी रमऊपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली के रुप में की गई तथा बताया कि अभियुक्त वादी के साथ ही रहता था और धोखे से उनके एटीएम का पिनकोड जानकर पैसा निकाल लिया.
 
आज दिनांक 04.06.2019 को साइबर सेल चन्दौली द्वारा अभियुक्त से वादी के शेष 99000 रु0 वापस कराये गये। वादी उपरोक्त द्वारा कहा गया कि उसका पूरा पैसा वापस मिल गया है तथा वह किसी भी प्रकार की अन्य पुलिस कार्यवाही नही चाहता है.
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल