Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन का आशीर्वाद बैठक सम्पन्न

जनता जनार्दन संवाददाता , Jun 01, 2019, 18:49 pm IST
Keywords: National Siniour Citizens   Haridwar News   Uttarakhand News   सीनियर सिटीजन   राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन   उत्तराखंड   हरिद्वार की खबर  
फ़ॉन्ट साइज :
नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन का आशीर्वाद बैठक सम्पन्न
हरिद्वार: नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन का पूर्व-निर्धारित चारधाम यात्रा देवभूमि से शुरू हुई जिसके अंतर्गत शुक्रवार देर शाम को अवधूत मण्डल आश्रम में आशीर्वाद बैठक का आयोजन किया गयाजिसकी अध्यक्षता सत्यनारायण स्वामी व संचालन कामेश्वर सिंह ने किया.
 
वरिष्ठ नागरिकों के मान-सम्मान के लिए संकल्पित संगठन के इस बैठक की शुरुवात महामंडलेश्वर 1008 श्री स्वामी संतोषानन्द जी महाराज को अंगवस्त्र एवं माला से सम्मानित कर किया गया।अपने आशीर्वचन में स्वामी संतोषानंद जी महाराज ने कहा कि संगठन का उद्देश्य अत्यंत ही पवित्र व नेक है अतः संघ के सभी संकल्प पुरे होंगे साथ ही संगठन भारतवर्ष के अलावे विदेशो में भी अपना विस्तार कर वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करेगा।इस अवसर पर उन्होंने संघ के किसी भी कार्यक्रम के लिए अवधूत मण्डल आश्रम को निःशुल्क उपलब्ध कराने का आशीर्वाद भी दिया.
 
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौंन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को खुशहाल रखने के लिए संघ द्वारा सभी प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार द्वारा "मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत हर साल सतहत्तर हजार वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्च पर तीर्थ यात्रा पर भेजने का प्रावधान है, इस तरह की योजना देश के अन्य सभी राज्यो में भी शुरू कराने का प्रयास संघ द्वारा किया जा रहा है।बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के हित की रक्षा के लिए  संघ के एजेंडे को पूरा कराने के लिए केंद्र के नई सरकार के समक्ष मजबूती से रखने का निर्णय लिया गया जिसमें  हाई लेवल रीस्ट्रक्चरिंग कमिटी द्वारा रेलवे के घाटा को कम करने के लिए वरिष्ठ नागरिको को रेल किराये में मिल रहे रियायत को समाप्त करने की सिफारिस को रद्द कराने,बृद्धाश्रम का निर्माण,जिन वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन नही मिल रहा है उन्हें "बृद्धजन पेंशन योजना के तहत पेंशन दिलाने,देश के सभी पुलिश थानों में सीनियर सिटीजन सेल का गठन,निजी डॉक्टरों के यहां जांच एवं इलाज में रियायत,मेट्रो,निजी बसों,निजी एयरलाइन्स के किराये में भी रियायत दिलाने सहित कई एजेंडा शामिल है.
 
संघ का यह कार्यक्रम 12 जून तक चलेगा जिसके तहत बद्रीनाथ,केदारनाथ,गंगोत्री एवं यमुनोत्री का भर्मण किया जायेगा।बैठक मे आर.पी."एलौंन",सत्यनारायण स्वामी,पशुपतिनाथ वाग्वाड़ी,श्रीराम तिवारी,सूर्यनाथ सिंह,कामेश्वर सिंह,कुशुम देवी,कृष्णवती,ओमप्रकाश,कमलादेवी,रमेश्वर पाठक ,राजेश्वरी देवी सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।
अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल