Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15 मई को रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी

जनता जनार्दन संवाददाता , May 11, 2019, 11:31 am IST
Keywords: Priyanka Gandhi   Congress Priyanka Gandhi   Congress Party   Congress News   Congress Party   Road Show Varanasi   Priyanka Gandhi Road Show Varanasi   प्रियंका गांधी   कांग्रेस पार्टी  
फ़ॉन्ट साइज :
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15 मई को रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी

वाराणसी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 15 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगी. प्रियंका का ये रोड शो शाम 5 बजे लंका के पास मालवीय प्रतिमा से शुरू होगा और विश्वनाथ मंदिर जाकर खत्म होगा. पीएम मोदी ने वाराणसी से अपने नामांकन के दिन रोड शो और गंगा आरती की थी. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के दौरान 19 मई को वोट डाले जाएंगे.

बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी 15 मई को शाम करीब 4 बजे तक वाराणसी पहुंचेंगी. प्रियंका गांधी का रोड शो शाम 5 बजे लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से शुरू होकर रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ मंदिर पर जाकर समाप्त होगा. रोड शो खत्म होने के बाद प्रियंका गांधी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगी.

बता दें कि कांग्रेस ने यहां से अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा है.  इस सीट से साल 2014 में मोदी ने जीत हासिल की थी. मोदी के सामने अजय राय की जमानत जब्त हो गई थी. 2014 में पीएम मोदी को कुल 5 लाख 81 हजार वोट मिले थे. जबकि अजय राय को करीब 75 हजार वोट ही मिल पाए थे. अजय राय 2014 के चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे. जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रहे थे.

वाराणसी का महत्व क्या है?

यूं तो काशी की पहचान किसी परिचयन का मोहताज नहीं है, लेकिन साल 2014 के लोकसभा चुनाव ने इस सीट को राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां दीं. जैसे ही काशी विश्वनाथ की धरती से गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और बीजेपी की ओर से पीएम के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने का एलान हुआ, वाराणसी की सीट का हॉट सीट हो जाना स्वभाविक था


क्या रहे थे पिछली बार के नतीजे

बीजेपी - 56.37 (5,81,022)  - पीएम नरेंद्र मोदी

जीत का अंतर – 3,71,784

आप - 20.30 (2,09,238) – अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस – 7.34 (75,614) – अजय राय

बीएसपी - 5.88 (60,579) – विजय प्रकाश जायसवाल

एसपी – 4.39 (45,291) – कैलाश चौरसिया
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल