भड़काऊ भाषण देने पर आजम खान को फिर मिली सजा

जनता जनार्दन संवाददाता , May 01, 2019, 9:19 am IST
Keywords: Azam Khan   SamajwadiParty   SamajwadiParty News   Election Commision   समाजवादी पार्टी   चुनाव आयोग  
फ़ॉन्ट साइज :
भड़काऊ भाषण देने पर आजम खान को फिर मिली सजा

दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने और सांप्रदायिक टिप्पणियां करने के मामले में मंगलवार को 48 घंटे के लिए प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी गयी. आयोग ने इस महीने आजम पर दूसरी बार इस तरह का प्रतिबंध लगाया है. यह पाबंदी बुधवार सुबह छह बजे से प्रभाव में आएगी.

रामपुर जिले में आयोजित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में आजम खान ने जिला प्रशासन पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने जिला प्रशासन को यहां कम वोटिंग के लिए जिम्मेदार बताया था. आजम खान ने प्रशासन पर एक वर्ग विशेष के साथ मारपीट और लूट करने का भी आरोप लगाया. एसपी नेता के इसी बयान का प्रशासन ने संज्ञान लिया था और इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना था.

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल