![]() |
![]() |
वाराणसी में मोदी के खिलाफ बीएसएफ के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर होंगे गठबंधन के उम्मीदवार
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 29, 2019, 16:17 pm IST
Keywords: Alliance Alliance SP BSP Alliance 2019 SAPA BSP Tej Bahadur Yadav BSF Tej Bahadur Yadav गठबंधन 2019 का चुनाव
![]() वाराणसी: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ऐन वक्त पर वह दांव चला है, जिसके लिए उनके पिता मुलायम सिंह जाने जाते थे. अखिलेश यादव ने सियासी चरखा दांव चलते हुए वाराणसी से बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर को अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इससे पहले प्रत्याशी घोषित हुई शालिनी यादव अब डमी कैंडिडेट के रूप में रहेंगी और उन्हें नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तक अपना नाम वापस लेना पड़ सकता है. वाराणसी के सियासी माहौल में पिछले दो दिनों से चर्चा चल रही थी कि तेज बहादुर यादव को सपा-बसपा गठबंधन का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इसको अमली जामा पहनाते हुए सपा के पूर्व राज्यमंत्री मनोज राय धूपचंडी तेज बहादुर को लेकर नामांकन स्थल पर पहुंच गए. वहां मौजूद शालिनी यादव के समर्थक इन दोनों को देखकर आवाक रह गए. इसके थोड़ी देर बाद तेज बहादुर के प्रतिनिधि रणधीर यादव ने इस बात की घोषणा कर दी कि तेज बहादुर अब सपा के सिंबल पर चुनाव उन्होंने बताया कि तेज बहादुर के नामांकन में कोई दिक्कत आती है तो शालिनी यादव को सेकण्ड ऑप्शन के रूप में रखा गया है. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|