![]() |
![]() |
चन्दौली जिलाधिकारी की दो टूक, प्रत्याशियों की हर गतिविधि के साथ पेड़ न्यूज़ पे भी रखे नज़र
अमिय पाण्डेय ,
Apr 18, 2019, 18:22 pm IST
Keywords: Loksabha election 2019 chandauli loksabha 2019 chandauli news uttarpradesh news ias navneet singh chahal dm navneet singh chahal लोकसभा चुनाव 2019 चन्दौली लोकसभा उत्तरप्रदेश चन्दौली चन्दौली समाचार जनता जनार्दन चन्दौली
![]() चन्दौली: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सदर विकास खण्ड में व्यय लेखाटीम, विडियो अवलोकन एवं विडियो निगरानी समिति के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों पर उड़न दस्ते द्वारा दैनिक गतिविधि रिपोेर्ट, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी के दैनिक कार्यवाही रिपोर्ट, प्रिन्ट/इलेक्ट्रनिक मीडिया में विज्ञापनों/पेड न्यूज का विवरण सहित अन्य गतिविधियों का विवरण की मानीटरिंग कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये.
कहा कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा दिन-प्रतिदिन के निर्वाचन लेखों के रख-रखाव हेतु रजिस्टर पर अंकित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा राजनैतिक पार्टियों को रोड़ शो, जूलुस, सभाओं आदि की दी गयी अनुमति की सूचना विडियो निगरानी समिति दी जाय,जिससे कि समय व कार्यस्थल पर मौजूद रहकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन कराया जाय।
उन्होनें कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी लोग मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य करे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय अन्यथा कार्यवाही निर्वाचन आयोग से तय होगी। उन्होनें निदेर्शित करते हुये कहा कि सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की मोबाइल फोन 24 घण्टे आॅन रहे।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी सदन गोपाल मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल, वित्त एवं लेखाधिकारी बीबी सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
|
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|