Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली पुलिस ने अवैध तरीके से चल रहे असलहा फैक्ट्री का किया पर्दाफाश

चंदौली पुलिस ने अवैध तरीके से चल रहे  असलहा फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चन्दौली: खबर यूपी के चंदौली से है जहां लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुगलसराय कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध तरीके से चल रहे एक असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस को छापेमारी के दौरान करीब दो दर्जन निर्मित व  अर्ध निर्मित असलहे मिले, इसके अलावा पुलिस को मौके से कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।

पुलिस ने मामले में असलहा बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है।बताया जाता है कि प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवांछनीय तत्वों द्वारा आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की नियत से कंट्री मेड असलहों की मांग बढ़ जाती है जिसे लेकर इनका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था।पुलिस के अनुसार असलहों का इस्तेमाल चुनाव के दौरान अपराधिक वारदातों में किया जा सकता था, जिसे समय रहते पुलिस ने बेनकाब कर दिया। फिलहाल पुलिस ने असलहा बनाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल