![]() |
![]() |
#चंदौली मारूफपुर बाजार में वीर अभिनंदन की हमवतन वापसी पर बजे ढ़ोल नगाड़े
अमिय पाण्डेय ,
Mar 01, 2019, 19:58 pm IST
Keywords: Chandauli Chandauli News UP News Maroofpur News Chandauli Wing Commander Abhinandan India Rakesh Yadav Roushan चंदौली विंग कमांडर अभिनंदन अभिनंदन की वापसी अभिनंदन की घर वापसी
![]() चंदौली: भारतीय सेना के वीर जवान विंग कमांडर अभिनंदन की हमवतन वापसी पर आज क्षेत्र के मारुफपुर बाज़ार में लोगों ने पटाखे फोड़कर, एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर और ढ़ोल नगाड़े बजाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया,इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोल मॉडल अवार्ड से सम्मानित राकेश यादव रौशन ने कहा कि वीर अभिनंदन जी ने अदम्य साहस और देशभक्ति का परिचय देते हुए तमाम यातनाओं के बावजूद देश की सुरक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी पाकिस्तान को नहीं दी। मात्र 36 घंटे में अभिनंदन जी का हमवतन वापस आना हमारे प्रधानमंत्री जी की कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण सम्भव हुआ है।
पिंटू यादव रसराज के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारे लगा रहे थे।
इस दौरान ज़नाब शौकत अली, गायक प्रदुम्न लाल यादव, मानव ख़िदमत फाउंडेशन हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. नदीम अशरफ़, फ़ुरक़ान अहमद, बंटी मौर्या, शाहबाज़ नेता आदि लोग उपस्थित थे। |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|