माँ खण्डवारी कालेज में हुआ स्काउट गाइड समापन समारोह

माँ खण्डवारी कालेज में हुआ स्काउट गाइड समापन समारोह

चंदौली: शिक्षा जगत में अपने नाम से जानी पहचानी जाने वाली माँ खंडवारी पोस्ट ग्रेजुएट कालेज चहनियॉ चंदौली में स्काउट/ गाइड की शुरुवात कुछ दिन पूर्व महाविद्यालय के निदेशक की देखरेख में हुयी थी.जिसमे कालेज प्रशासन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था,कालेज प्रशासन की तरफ से बीटीसी और स्नातक,स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओ को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्रशिक्षक की देख रेख में दिलवाया गया.


5 दिवसीय होने वाले स्काउट गाइड का समापन मुख्य अतिथि बाबा कीनाराम  इंटर कालेज के प्रिंसिपल और महाविद्यालय के चेयरमैन राजेंद्र प्रताप सिंह  द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.स्काउटगाइड समापन के दौरान महाविद्यालय प्रबंधक के अलावा इंटर कालेज प्रिंसिपल आशुतोष कुमार सिंह निदेशक अवनीश कुमार सिंह विधालय परिवार व गणमान्य लोग उपस्तिथ थे,समारोह में मुख्य रूप से पारसनाथ सिंह,डॉ.अजय सिंह,अमरजीत यादव,सिमा सिंह,उमेश यादव,सलीम सिद्दीक़ी,अजय सिंह,रामा सिंह यादव,लवकुश पांडेय उपस्तिथ थे.

अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल