Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

मुगलसराय पुलिस का गुड वर्क, भारी मात्रा में किया शराब बरामद

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 12, 2019, 17:37 pm IST
Keywords: WineRecoverd   Chandauli Wine   Chandauli Sharab   शराब बरामद   चन्दौली में शराब बरामद   शराब  
फ़ॉन्ट साइज :
मुगलसराय पुलिस का गुड वर्क, भारी मात्रा में किया शराब बरामद
Chandauli: खबर यूपी के चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली पुलिस को शराब तस्करी गिरोह के करीब आधा दर्जन तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है। तस्करों के पास से एक ट्रक में लदे करीब साढ़े 26 लाख मूल्य की व्हिस्की भी बरामद हुई है। मामला मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र का है जहां नेशनल हाईवे 2 पर चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बड़े ट्रक में शराब की खेप मिली। पूछताछ के बाद जब पुलिस उन्हें थाने ले आई तब गिरोह के करीब आधा दर्जन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए।ये लोग पटियाला से पटियाला ब्रांड व्हिस्की लेकर बिहार बेचने जा रहे थे। जिसकी कीमत साढ़े 26 लाख रुपये बताई जा रही है। दरअसल बिहार में शराबबंदी को लेकर शराब तस्कर यूपी व कई अन्य राज्यों से शराब की खेप बिहार ले जा रहे हैं।बिहार का समीपवर्ती जिला के नाते यह मार्ग तस्करों के लिए काफी सुलभ है लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते तस्कर अक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं। फिलहाल पुलिस ने बरामद शराब को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी है और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
 
#Video


BYTE: SP CHANDAULI
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल