भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने 02 मुख्य आरक्षियों को किया निलम्बित, जानें क्या है मामला?

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 30, 2019, 8:52 am IST
Keywords: SP Chandauli   IPS Santosh Kumar Singh   Santosh Singh IPS   IPS Santosh   2 Suspended  
फ़ॉन्ट साइज :
भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने 02 मुख्य आरक्षियों को किया निलम्बित, जानें क्या है मामला?
चन्दौली: एसपी चंदौली जितने सरल स्वाभाव के है उतने ही वे शक्त पुलिस अधिकारी के रूप में भी जाने जाते है, अपराध के विरूद्ध हो या अपराधियों के विरुद्ध वे हमेसा कड़ाई से मातहतों को निर्देश का पालन करवाते है फिर चाहे पुलिस का कोई भी चेहरा क्यों न हो अगर उसकी गलती पायी जाती है तो वे दंड भी देते है.इसी क्रम में हे0का0 उमेश कुमार राय व हे0का0 विनय कुमार द्विवेदी जो पुलिस चौकी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय में नियुक्त है तथा जिनकी 28/29-01-2019 को चकिया तिराहे पर रात्रि पिकेट ड्यूटी पर लगी थी रात में 01 से 02 बजे के बीच जनता के एक व्यक्ति द्वारा देखा गया कि उक्त दोनों मुख्य आरक्षी द्वारा एक प्राइवेट व्यक्ति के माध्यम से एक ट्रक वाले को रोककर अवैध धन की वसूली करायी जा रही थी तथा उक्त प्राइवेट व्यक्ति का फोटोग्राफ पुलिस अधीक्षक चन्दौली के मोबाइल वाट्सअप पर भेजा गया.

पिकेट ड्यूटी पर तैनात होने के कारण बिना इनकी सहमति एवं सहभागिता के प्राइवेट व्यक्ति द्वारा यह कार्य किया जाना सम्भव नहीं है ।उक्त दोनों कर्मियों का यह कृत्य पुलिस की गरिमा गिराने वाला व भ्रष्टाचार का द्योतक है ।अतः उक्त दोनों कर्मियों को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है व इसकी जांच क्षेत्राधिकारी चकिया को प्रदान किया जाता है.
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल