मुगलसराय बीजेपी विधायक साधना सिंह ने पत्र जारी कर कहां, गेस्ट हाउस कांड में मदद की याद दिलाना था मकसद

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 20, 2019, 19:41 pm IST
Keywords: mla sadhna singh   bjp mla sadhna singh   sadhna singh mla   Mla Sadhna   Bjp Mla   साधना सिंह   एमएलए साधना सिंह   बीजेपी एमएलए साधना   
फ़ॉन्ट साइज :
मुगलसराय बीजेपी विधायक साधना सिंह ने पत्र जारी कर कहां, गेस्ट हाउस कांड में मदद की याद दिलाना था मकसद चंदौली: जनपद के बबुरी थाना के परनपुरा गांव में किसान कुंभ अभियान कार्यक्रम में बीजेपी विधायक साधना सिंह ने मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी कल की थी. जिसको देखते हुए जनपद में आज रिएक्शन भी देखने को मिला उन्होंने जहां कल मंच से भाषण के दौरान  कहा था कि जब द्रोपदी का चीर हरण हुआ तो उसके बाद महाभारत हुआ, लेकिन सपा ने मायावती का चीर हरण किया,


उसके बावजूद भी सत्ता के लोभ में आकर उन्होंने सपा से गठबंधन करके महिलाओं की अस्मत पर दाग लगाया है. इसके बाद साधना सिंह ने कई अमर्यादित बयान देते हुए उनकी (मायावती की) तुलना किन्नर से कर दी थी.जिससे बवाल बढ़ता देख उनको 
 पत्र के माध्यम से खेद जताना पड़ा.


बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद बीजेपी की महिला विधायक साधना सिंह ने माफी मांग ली है. साधना सिंह की ओर से जारी किए गए माफीनामे में उन्होंने लिखा कि मेरा मकसद किसी को अपमान करने का नहीं था. मैं बस 2 जून, 1995 को गेस्ट हाउस कांड के दौरान मायावती की बीजेपी नेताओं द्वारा की गई मदद को याद दिलाना चाहती थी.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल