Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

गठबंधन के बाद बोले अखिलेश यादव- BJP नेता- कार्यकर्ता पस्त, साथ आने को बेचैन

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 13, 2019, 11:58 am IST
Keywords: Akhilesh Yadav   CBI Raid   Akhilesh Yadav UttarPradesh   SP   BSP   Alliance   अखिलेश यादव  
फ़ॉन्ट साइज :
गठबंधन के बाद बोले अखिलेश यादव- BJP नेता- कार्यकर्ता पस्त, साथ आने को बेचैन लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमारे गठबंधन के बाद बीजेपी का बूथ चकनाचूर हो गया है. अब बीजेपी के लोग सपा-बसपा में शामिल होना चाहते हैं. बता दें, शनिवार को सपा ने मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया था. दोनों पार्टियां उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

अखिलेश यादव ने लिखा, 'बसपा-सपा में गठबंधन से न केवल भाजपा का शीर्ष नेतृत्व व पूरा संगठन बल्कि कार्यकर्ता भी हिम्मत हार बैठे हैं. अब भाजपा बूथ कार्यकर्ता कह रहे हैं कि ‘मेरा बूथ, हुआ चकनाचूर’. ऐसे निराश-हताश भाजपा नेता-कार्यकर्ता अस्तित्व को बचाने के लिए अब बसपा-सपा में शामिल होने के लिए बेचैन हैं.'

इससे पहले शनिवार को अखिलेश ने ट्वीट करके कहा था, 'आज का दिन हमारे देश के लिए ऐतिहासिक है जब भाजपा से देश के संविधान व सौहार्द की रक्षा तथा दलितों, वंचितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर हो रहे उनके अन्याय व अत्याचार से लड़ने के लिए बसपा-सपा दोनों एक साथ आ गये हैं. ये एकजुटता भारतीय राजनीति को एक नयी दिशा देगी और निर्णायक साबित होगी.'

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि गठबंधन का फैसला महत्वपूर्ण है. भाजपा देश के लिए खतरा है. हमें भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है और आपसी भाईचारे को मजबूत करना है. भाजपा ने नौजवानों के सपनों को तोड़ा है. किसानों को धोखा दिया है. सरकारी कुनीतियों के चलते व्यापार चैपट हुआ है. भाजपा राज में नफरत और अपराध में बढ़त हुई है. अब समय आ गया है जब जनता को अपना आक्रोश जताने का शीघ्र मौका मिलेगा. भाजपा को अब सत्ता से बाहर जाना ही होगा.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल