![]() |
![]() |
भोपाल में प्रेस वार्ता में शिवराज सिंह चौहान हुए भावुक कहा, हार की लेता हूं जिम्मेदारी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 12, 2018, 16:39 pm IST
Keywords: Congress Party Bhopal News Assembly Election Congress Won Assembly Election Madhypradesh Election 2018 Shivraj Singh Chauhan BJP Madhypradesh BJP INDIA BJP Lost कांग्रेस पार्टी भोपाल समाचार राज्य चुनाव विधानसभा राज्य चुनाव भाजपा शिवराज सिंह चौहान भाजपा मध्य प्रदेश
![]() भोपाल: शिवराज सिंह चौहान स्तीफे के बाद भोपाल में प्रेस वार्ता कर रहे हैं. वार्ता में चौहान ने कहा, मैंने दिन रात काम किया किसानों और गरीवों के लिए. उन्होंने कहा कि हमेशा प्रदेश के विकास के बारे में ही सोचा. चौहान ने कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं से जनता को लाभ मिला. उन्होंने कहा कि जनता की जिंदगी में बदलाव के लिए मैंने काम किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 13 साल तक मैंने मध्य प्रदेश की जनता की सेवा की. आपको बता दे शिवराज सिंह अपनी प्रेस वार्ता में बातचीत के दौरान भावुक हो गए उन्होंने कहा हमें अपेक्षित कामयाबी नहीं मिली और की इस हार की पूरी जिम्मेदारी मेरी है. केंद्रीय नेतृत्व का में धन्यवाद करता हूं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने का न्यौता भेज दिया है. इससे पहले बीएसपी सुप्रीम मायावती ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन का ऐलान किया था. मायावती की प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद गवर्नर हाउस की ओर से यह न्योता भेजा गया. भोपाल में कांग्रेस पार्टी के नेता कमलनाथ, विवेक तंखा और ज्योतिरादित्य सिंधिया राजभवन पहुंचे हैं. दिग्विजय सिंह भी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग सरकार बनाने का दावा करेंगे. कांग्रेस कार्यालय में सुरक्षा बढ़ाई गई है. मध्य प्रदेश में अब सरकार स्पष्ट है की कांग्रेस की सरकार बन रही है. लिहाज़ा कांग्रेस कार्यालय में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है. आज दोपहर 4.30 बजे विधायक दल की बैठक भी है. |
क्या 2019 लोकसभा चुनाव में NDA पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ सकती है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|