![]() |
![]() |
अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री के सचिव मृत्युंजय नारायण ने की, समीक्षा बैठक, शुगर फ्री चावल के निर्यात के लिए जिले में शुरू हुई कार्यवाई
अमिय पाण्डेय ,
Dec 05, 2018, 18:21 pm IST
Keywords: Mritunjay Narayan IAS Mritunjay Narayan IAS Secretary UP Secretary Mritunjay Narayan DM Navneet Singh Chahal Navneet Chahal IAS मृत्युंजय नारायण आईएएस सचिव मृत्युंजय नारायण समीक्षा बैठक मृत्यंजय नारायण मृत्युंजय कुमार नारायण चंदौली चंदौली में सचिव मुख्यमंत्री नवनीत सिंह चहल शुगर फ्री चावल चंदौली मे मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश चंदौली में 18 वा स्थान
![]() बतादे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गत दिनों चन्दौली के दौरे के दौरान धान का कटोरा कहे जाने वाले चन्दौली जनपद में शुगर फ्री चावल के उत्पादन और इसकी ब्रांडिंग कर निर्यात की दिशा में प्रारूप तैयार कर इस पर पर कार्य अमल में लाने के लिए जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया था इस संबंध में जब चन्दौली के दौरे पर आए उनके सचिव मृत्युंजयनारायन से पूछा गया तो उन्होंने शुगर फ्री चावल के निर्यात के लिए जिले में कार्यवाई शुरू होने बात को स्वीकार करते हुए कहा कि चन्दौली के जिलाधिकारी ने इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा के बाद कार्यो को संतोषजनक बताते हुए कहा कि अधिकारी वैसे तो बेहतर ढंग से कार्य कर रहे है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है भारत के पिछड़े जिलों की सूची में चन्दौली 18 वे नंबर पर है जिसकी वजह से यहां होने वे विकास कार्यो की हैट माह समीक्षा की जाती है. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|