फीस न जमा करने से नाराज स्कूल प्रबंधक ने छात्र की लात घूंसों से की पिटाई, पिटाई के बाद स्कूल से भी...?

अमिय पाण्डेय , Dec 01, 2018, 14:43 pm IST
Keywords: Chandauli   Child Protest   Chandauli Eduaction   Chakiya Chandauli   Pratibha School   Pratibha school  
फ़ॉन्ट साइज :
फीस न जमा करने से नाराज स्कूल प्रबंधक ने छात्र की लात घूंसों से की पिटाई, पिटाई के बाद स्कूल से भी...?
चन्दौली: शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद भी स्कूलों में छात्रों के साथ बर्बरता की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला एकबार फिर यूपी के चन्दौली से है जहां चकिया विधानसभा के मुहम्मदाबाद स्थित एक निजी स्कूल में फीस न जमा करने पर प्रिंसिपल ने बच्चे को न सिर्फ अपशब्द बोला बल्कि पिटाई कर स्कूल से निकाल दिया

आप तस्वीरों में देख सकते है कि किस तरह से बच्चे लामबंद होकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है छात्रों ने आरोप लगाया कि हम फीस न दे पाए और हमारी परीक्षा भी चल रही है जिससे नाराज प्रिंसिपल ने हमलोगों को अपशब्द बोल  पिटाई कर भगा दिए.9 वी,और 10वीं क्लास के यह छात्र पढ़ना चाहते है सरकार लाख दावे करे लेकिन निजी विद्यालयों के प्रबंधक अपने आदत से बाज़ नही आ रहे है बरहाल छात्र के परिजन प्रिंसिपल के खिलाफ  तहरीर देने के लिए चकिया कोतवाली जा सकते हैं.अब देखना यह है पुलिस और प्रशासन इस विद्यालय पर क्या कार्यवाई करती हैं.
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल