Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

विधानसभा चुनाव 2018: मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 75% वोटिंग, मिजोरम में भी 75% मतदान दर्ज

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 28, 2018, 22:01 pm IST
Keywords: State Assembly poll 2018   MP Assembly poll 2018   Mizoram Assembly poll 2018   मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव   मिजोरम विधानसभा चुनाव   मतदान  
फ़ॉन्ट साइज :
विधानसभा चुनाव 2018: मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 75% वोटिंग, मिजोरम में भी 75% मतदान दर्ज नई दिल्ली: मध्य प्रदेश और मिजोरम की विधानसभा सीटों के लिये हो रहा मतदान पूरा हो गया है. मतदान पूरा होने तक जहां मध्य प्रदेश में 75 फीसदी मतदाताओं वोटिंग की. जो की पिछली बार प्रदेश में 72.13 फीसदी से लगभग 3 फीसदी ज्यादा है. वहीं उत्तरपूर्वी राज्य मिजोरम में भी 75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मध्य प्रदेश में मतदान के दौरान तीन चुनाव कर्मचारियों की ड्यूटी के वक्त हार्ट अटैक के कारण मौत भी हो गयी.

मध्य प्रदेश में कुछ जगहों से मतदान के दौरान ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना भी मिली. बता दें कि आज मध्य प्रदेश की 230 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया गया.

मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं. वहीं मिजोरम में कांग्रेस, एमएनएफ और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. राज्य में 7,70,395 मतदाता हैं जिनमें 3,94,897 महिला मतदाता भी शामिल हैं. चुनावी मुकाबले में 209 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें से 15 महिलाएं हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांता राव ने बताया कि मतदान के दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से से हिंसा की खबर नहीं मिली है. मतदान शांतिपूर्ण रहा है. वहीं मिजोरम से भी किसी तरह की कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली है. इन दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल