![]() |
![]() |
कपिल शर्मा ने कह दिया कुछ ऐसा कि निकले अमिताभ बच्चन के आंसू
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 21, 2018, 11:14 am IST
Keywords: Kapil Sharma Actor Amitabh Bachchan KBC INDIA KBC Show मेगास्टार अमिताभ बच्चन कॉमेडियन कपिल शर्मा
![]() कपिल शर्मा लंबे वक्त से छोटे पर्दे से गायब हैं. बीमारी की वजह से कपिल स्मॉल स्क्रीन से दूर रहे फिर उन्होंने पंजाबी फिल्म 'द सन ऑफ मनजीत सिंह' के जरिए बतौर प्रोड्यूसर फिल्मों में वापसी की. जल्द ही कपिल शर्मा सोनी टीवी पर अपना नया शो लेकर आने वाले हैं. इसी के प्रमोशन के लिए वह बिग बी के शो केबीसी के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में पहुंचे. कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ तस्वीरें भी साझा की है. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|