Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

कोचस व आसपास के बाज़ारो में गणेश लक्ष्मी प्रतिमा लेने के लिए दुकानों पर भीड़

विनोद कुमार सिंह , Nov 06, 2018, 13:53 pm IST
Keywords: Diwali festivals   kochas district   kochas Rohtas   Bihar Kochas   कोचस बिहार   शहर कोचस   रोहतास कोचस Reply Forward  
फ़ॉन्ट साइज :
कोचस व आसपास के बाज़ारो में गणेश लक्ष्मी प्रतिमा लेने के लिए दुकानों पर भीड़
कोचस: प्रखंड क्षेत्र में दिवाली के तैयारी चरम पर है।इस के लिए घर या दुकान में सजावटों एवं मिट्टी के दीयों  के दुकान पर काफी भीड़ देखा गया।इस बार लक्ष्मी गणेश कि मूर्ति तरह तरह के डिजाइन दार मूर्तियां बाजार में आई है,खासकर चिनीमिटी के मूर्तियां उत्तरप्रदेश के चुनारगढ़ एवं कोलकाता से भी मंगाई गई है।जिस पर काफी कारगरी की गई है। इनके अलावा मिट्टी के दीये भी पिछे नहीं है।

कोचस,परसथुआ,बडहरी सहित अन्य छोटे छोटे बाजारों में मूर्तियां की दुकान पर भीड़ जुटने लगी है। बर्तन के भी दुकान पर भीड़ देखी जा रही है। मूर्तियों की कीमत 50 से150 रुपया तक है।
 
वहीं मिट्टी के दियरी 100 से 150 रुपया प्रति सैकड़ा के दर में बिक्री हो रही हैं।लगातार अगले आठ दिनों में आ रहे त्यौहार से बाजारो में काफी चहल-पहल देखी जा रही हैं।
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल