शिक्षित महिला बेरोजगार संघ का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन, राष्ट्रीय संयोजिका सोनी कुमारी के नेतृत्व टीम रवाना

जनता जनार्दन संवाददाता , Oct 31, 2018, 8:13 am IST
Keywords: National News   Jantajanardan News   Soni Kumari   
फ़ॉन्ट साइज :
शिक्षित महिला बेरोजगार संघ का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन, राष्ट्रीय संयोजिका सोनी कुमारी के नेतृत्व टीम रवाना Desk JJ: राष्ट्रीय शिक्षित महिला बेरोजगार संघ का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन 31 अक्टूबर 2018 से 1 नवंबर 2018 तक हिंदू महासभा भवन मंदिर, मार्ग बिरला मंदिर के पास नई दिल्ली में आयोजित की गई है। संघ के  संयोजिका सोनी कुमारी ने बताया कि सम्मेलन में देश के कई राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे है।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से3 मैट्रिक पास सभी लड़कियों को प्रतिमाह 2 हजार रुपया एवं बीए पास सभी लड़कियों को प्रतिमाह 3 हजार वेरोजगारी भत्ता देने, सरकारी नौकरियों व प्राइवेट नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने, निजी तथा सरकारी बसों में 50 प्रतिशत की छूट देने, समाज कल्याण विभाग में केंद्र से लेकर अधिकारियों की कमेटी में शामिल करने की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिवेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

सोनी कुमारी के नेतृत्व में ई रुशाली पाण्डेय,पूजा कुमारी,गीता तिवारी अधिवक्ता,रीता पाण्डेय,संध्या तिवारी,गुड़िया शर्मा,माधुरी माधुरी उपाध्यया,साक्षी उपाध्याय,कंचन यादव,मिना तिवारी,प्रियंका तिवारी, खुशबू तिवारी,ममता तिवारी,प्रीति पाण्डेय,रीता पाण्डेय,किरण पाण्डेय सहित सैकड़ों बेरोजगार युवतियों के दल रवाना हुआ।
अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल