बरठीं कमरौर फ्रेट कॉरिडोर मामला: प्रशासन ने रेलवे की जमीन मुक्त करवाया

बरठीं कमरौर फ्रेट कॉरिडोर मामला: प्रशासन ने रेलवे की जमीन मुक्त करवाया
चंदौली: खबर यूपी के चंदौली से है आज यहां उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब फ्रेंट कॉरिडोर के अंतर्गत रेलवे की भूमि अधिग्रहण पर प्रशासन ने अपना जाबुक चलाया और कब्जे् वाली अधिग्रहण की जमीन को मुक्त किया।

दरअसल यह पूरा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठीं कमरौर गावँ का है जहा उक्त 100 मीटर लगभग जमीन पर अवैध कब्जा कुछ जाती वर्गो के लोगो ने किया था उक्त भूमि पर रेलवे का डबल लाइन बिछाने का कार्य फ्रेड कॉरिडोर के अंतर्गत चल रहा हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने यहां कब्जा कर रखा था और कार्य मे बाधा उत्त्पन्न किया था।
एक समय ऐसा लगा जैसे ग्रामीणों और प्रसाशन में गुर्रील्ला युद्ध होगा लेकिन प्रशासन ने ग्रामीणों की मंशा को भांपते हुए पीएसी,सहित 10 थानों की फ़ोर्स लगाकर अवैध अधिग्रहण जमीन को मुक्त करवाया।
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल