अमेरिका को प्रतिबंध लगाने की बीमारी, नशेड़ी हो गया है: ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ

अमेरिका को प्रतिबंध लगाने की बीमारी, नशेड़ी हो गया है: ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ तेहरान: ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ का कहना है कि अमेरिका, ईरान पर प्रतिबंध लगाने का आदी है। जरीफ ने सीएनएन को दिए साक्षात्कार में यह बात कही।

उन्होंने रविवार को तेहरान से सीएनएन को बताया, मुझे विश्वास है कि अमरिका को यह बीमारी है, और अब वह इस कदर इसका शिकार हो चुका है कि उसे प्रतिबंध लगाने की आदत हो गई है।

उन्होंने कहा, यहां तक कि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल के दौरान भी अमेरिका का पूरा जोर प्रतिबंधों पर था।

जरीफ ने घंटेभर लंबे साक्षात्कार में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नकारात्मक रवैये के बावजूद ईरान परमाणु सौदे को संरक्षित रखना चाहिए।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल