सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के बच्चो का जश्न ए आज़ादी

सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के बच्चो का जश्न ए आज़ादी
चंदौली: आज़ाद भारत का सपना देश विकास करें, देश के बच्चे होनहार बने,देश के बच्चे अब्दुल कलाम आजाद बने,और देश के हर बच्चे का विचार गांधी,पंडित जवाहर लाल नेहरू सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे हो जिन्होंने न सिर्फ अपने विचार से आज़ादी दिलवाई बल्कि इस देश मे अगर हम चैन की सांस ले रहे तो कही न कहीं इन महापुरुषों का योगदान ही है जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें उखाड़ फेक दी औऱ हमारा भारत 15 अगस्त को आज़ाद भारत आज़ादी का जश्न में डूबा हुआ हैं।
 
सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आज़ादी का बीड़ा उठाया हैं आज़ादी के देशभक्ति गानों से और आज़ादी के उन महापुरुषो के विचारों से सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल के बच्चो ने स्वतंत्रता दिवस की विधिवत तैयारियां कर के आये हुए हैं मानो इनके देखने से लगता की आज़ादी वाकई मिल गयी हैं।
 
प्रबंधक सुशील शर्मा ने सभी बच्चो का कार्यक्रम सफल हो उसके लिए दिनरात एक किये हुए है प्रबंधक ने बताया कि आजादी के जश्न में तैयारी लगभग 5 अगस्त से ही शुरू हुई अब यह बच्चे आपके बीच आज़ादी की मिशाल पेश कर रहे हैं।
 
धन्यवाद इन नन्हे मुन्ने बच्चो का जो संजोए है इस आज़ादी के पटकथा को।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल