Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चन्दौली पुलिस ने तीन परिवारों को टूटने से बचाया, समझाबुझा कर पति-पत्नी को एक कराया

अमिय पाण्डेय , Jun 23, 2018, 18:47 pm IST
Keywords: Chandauli   chandauli news      chandauli police   up police   Naxal Area Chandauli   चंदौली   चंदौली पुलिस  
फ़ॉन्ट साइज :
चन्दौली पुलिस ने तीन परिवारों को टूटने से बचाया, समझाबुझा कर पति-पत्नी को एक कराया चंदौली: पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में महिला थाना प्रभारी द्वारा लगातार छोटी-मोटी गलती या फिर गलतफहमी के कारण अलग रह रहे परिवारों को आपसी सहमती के अनुसार समझा-बुझा कर एक किया जा रहा है जिसके क्रम में आज दिनांक 23/06/2018 को थानाध्यक्ष महिला थाना उ0नि0 प्रमिला यादव द्वारा आपसी पारिवारिक विवाद के कारण एक दूसरे से दूर हुए 03 परिवार (पति-पत्नी) के बीच दोनों की मर्जी से कुछ सम्भ्रान्त व पारिवारिक लोगों के समक्ष सुलह कराकर उन्हें मिलाया गया,थानाध्यक्ष महिला थाना उ0नि0 प्रमिला यादव व महिला पुलिस कर्मियों के प्रयास से

1- पति- प्रवीण कुमार पुत्र स्व0 रज्जू यादव निवासी तेनुवट थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली व पत्नी- सुनीता देवी पुत्री सुरेश यादव निवासी डैना थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली.

2- राज पुत्र मुंशी प्रसाद निवासी कम्हरिया थाना बबुरी जनपद चंदौली व पत्नी- रिंकी कुमारी पुत्री प्रभु बिन्द निवासी बहरवनी(जन्सों की मढ़ई) थाना अलीनगर जनपद चंदौली.

3- दुर्गेश पाल पुत्र स्व0 कैलाश प्रसाद निवासी लोहारा थाना अलीनगर जनपद चंदौली व पत्नी सुमन पाल पुत्री चरन पाल निवासी गोरखी थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर.

सभी परिवारों को बारी-बारी से आमने-सामने बैठा कर एक दूसरे से अलग रहने का कारण जानने के उपरान्त काफी समझाया बुझाया गया तथा एक दूसरे का जीवन में महत्व सहित पारिवारिक जीवन में छोटी-मोटी गलतियों को नजरअन्दाज करते हुए आपस में सामन्जस्य बनाकर अपने व परिवार के भविष्य को देखते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ने की सीख दी गयी.

जिस पर पति/पत्नियों ने एक दूसरे को माफ करते हुए अलग रहने के निर्णय पर पश्चाताप करने लगे तथा आगे से एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गये तथा भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार के गलत फैसले ना लेने की बात कहते हुए अपना परिवार टूटने व बिखरने से बचाने के लिए चन्दौली पुलिस का ह्रदय से धन्यवाद दिया।

Photo 02

अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल