Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बीयर की दुकान पर विद्युत विभाग का छापा, मुगलसराय विद्युत चोरी में धराये दुकान संचालक

अमिय पाण्डेय , Jun 23, 2018, 18:09 pm IST
Keywords: mughalsaray   bijli department   sdo bijli   je bijli   bijli     
फ़ॉन्ट साइज :
बीयर की दुकान पर विद्युत विभाग का छापा, मुगलसराय विद्युत चोरी में धराये दुकान संचालक
मुगलसराय: बीते शुक्रवार को नगर के मध्य स्थित एक बीयर की दुकान में विद्युत विभाग ने अचानक छापेमारी कर किरायेदार दुकान संचालक मुन्ना विश्वकर्मा तथा दुकान के स्वामी रवि रतवानी को बगैर विद्युत कनेक्शन के विद्युत का उपभोग करते पकड़ा गया जिससे शमन शुल्क के रुप में  10000 लेकर फिलहाल प्राथमिकी की कार्यवाही रोक दी गई है हो रहे विद्युत चोरी के समय तथा उपभोग किये गये कुल भार के प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर राजस्व निर्धारण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

उक्त के बाबत अधिशासी अभियन्ता प्रवीन कुमार ने बताया कि सतीश यादव उपखन्ड अधिकारी के नेतृत्व जाँच टीम ने लगातार प्राप्त शिकायत के आधार पर बीयर की दुकान पर शाम का वक्त तय कर सुनियोजित तरीके से छापेमारी कर भवन स्वामी रवि रतवानी समेत दुकान के संचालक मुन्ना विश्वकर्मा को अवैध रुप से बिजली का उपभोग करते पाया गया।             

उन्होंने बताया कि आरोपी के स्वीकारोक्ति के उपरांत शमन शुल्क 10000 जमा किये जाने के बाद प्राथमिकी की कार्यवाही रोककर प्राप्त जाँच रिपोर्ट के आधार पर राजस्व निर्धारण किया जा रहा है।जाँच टीम में मुख्य रूप से ए.के.पान्डेय,राजमणि वर्मा, मो.मेंहदी समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे। 
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल