Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली आबकारी विभाग की खुली नींद, रात में यहाँ हुई छापेमारी

चंदौली ब्यूरो डेस्क , Jun 21, 2018, 22:59 pm IST
Keywords: beer shop   wine shop   aabkari nirikshak   omkaar nath singh   chandauli   beer shop shized   आबकारी विभाग   मुगलसराय   युपी के चंदौली  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली आबकारी विभाग की खुली नींद, रात में यहाँ हुई छापेमारी चंदौली: जिले में शराब और बियर की दुकानों पर मनमानी और इसकी ओवर चार्जिंग के मामले अक्सर सामने आते रहते है लेकिन जिले की आबकारी विभाग की नींद तब खुलती है जब उच्चाधिकारियों को इसके लिए निर्देशित करना पड़ता है ऐसा ही कुछ आज जिले के मिनी महानगर मुग़लसराय में देखने को मिला यहां एक बियर की दुकान पर लगातार ओवर चार्जिंग और देर रात तक दुकान के खुलने की शिकायत पर पहुची आबकारी विभाग की टीम ने एक बियर की दुकान पर छापेनारी करते हुए उक्त दुकान को सील कर दिया बताया जाता है कि संघ के एक स्थानीय सक्रिय कार्यकर्ता की इस दुकान से लगातार ओवर चार्जिंग और इसके देर रात तक खुलने की शिकायत मिल रही थी.

आपको बता दे कि जिले की पुलिस पिछले कुछ दिनों में ही अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है और इस मामले में कार्यवाई भी कर रही है लेकिन जिले के आबकारी विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तब लगती है.

जब पुलिस कार्यवाई कार्यवाई कर चुकी होती है इस संबंध में छापेमारी करने पहुचे आबकारी निरीक्षक से जब पूछा गया तो उनके पास इसका कोई जवाब नही था ऐसे में आबकारी की इस कार्यवाई पर भी कई सवाल उठ रहे है !


अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल