पूर्व मुख्यमंत्री यूपी अखिलेश यादव के खिलाफ अलीनगर थाने में तहरीर, जांच के बाद दर्ज होगा मुकदमा

पूर्व मुख्यमंत्री यूपी अखिलेश यादव के खिलाफ अलीनगर थाने में तहरीर, जांच के बाद दर्ज होगा मुकदमा
चन्दौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के धूसखास निवासी जैनेंद्र धर दुबे ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ सरकारी संपत्ति चुराने, क्षति पहुंचाने तथा मानसिक क्षति पहुंचाने का अलीनगर में थाना में प्राथमिकता दर्ज कराने की कराने का प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने प्रार्थना पत्र पर अग्रिम कार्यवाही करने में जुट गई।
 
जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र घूसखास निवासी जैनेंद्र धर दुबे ने का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवास खाली करने के आदेश पर प्रदेश योगी सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सरकारी बंगला खाली करने का निर्देश जारी हुआ तो पूर्व मुख्यमंत्री ने बंगला खाली करते समय बगले के उपयोगी सामान को क्षति पहुंचाने व कुछ सामान उठाकर ले जाने तथा दरवाजे खिड़की वह फर्नीचर तोड़ने की खबर अखबार व टेलीविजन के माध्यम से देखने को मिली तो उससे इन्हें आहत हुए और बहुत दुख हुआ।

जिससे मानसिक पीड़ा होने पर उन्होंने उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकारी अथवा जनता की संपत्ति को क्षति पहुंचाने व के साथ जनता की संपत्ति को चुराने तथा मानसिक पीड़ा प्रदान करने की कोशिश की गई जिससे उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए 
 
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर सरकारी सम्पति को क्षति पुहुचने व् चोरी करने था जानत को आहत करने की संगीन धाराओं में अपराध दर्ज करने की सिफारिश की गई है जिसकी जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल