![]() |
![]() |
रुपए 13,400 करोड़ का पीएनबी घोटाला: आरोपी नीरव मोदी ब्रिटेन में मांग रहा 'राजनीतिक शरण'
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 11, 2018, 10:37 am IST
Keywords: Political Asylum PNB fraud Nirav Modi Enforcement Directorate PNB scam ED Nirav Modi in UK PNB scam accused पीएनबी घोटाला नीरव मोदी ब्रिटेन राजनीतिक शरण
![]() आपको बता दें कि पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी फरवरी से ही देश से लापता है, और कभी उसके न्यूयॉर्क में तो कभी लंदन में होने की बात कही जाती है. दुनिया भर में उसकी अय्याशियों और कारोबार पर भी अब तक कोई खास असर नहीं पड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक, नीरव मोदी लंदन में है और उसने 'राजनीतिक उत्पीड़न' का दावा किया है. विदेश मंत्रालय ने एफटी को बताया कि भारत सरकार की एजेंसियों ने प्रत्यर्पण के लिए अभी तक उनसे उनसे संपर्क नहीं किया है. मंत्रालय ने रॉयटर्स के कई सवालों का जवाब देने से इंकार कर दिया. भारत सरकार पहले से ही भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या को प्रत्यर्पित किए जाने की मांगी कर रही है. पिछले साल चार दिसंबर को लंदन की अदालत में इस मामले की सुनवाई शुरू हुई थी, जिसका मकसद माल्या के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले को प्रथम दृष्टया स्थापित करना है. माल्या मार्च 2016 में भारत छोड़कर जाने के बाद ब्रिटेन में रहा है. माल्या की बचाव टीम ने दावा किया था कि उनकी कोई गलत मंशा नहीं है और भारत में उन पर निष्पक्ष तरीके से मुकदमा चलाने की संभावना नहीं है. गौरतलब है कि मई में एजेंसी ने नीरव मोदी और 23 अन्य के खिलाफ अदालत में 12000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था. इनमें नीरव के पिता दीपक मोदी, बहन पूर्वी मेहता, बहनोई मयंक मेहता, भाई नीशल मोदी और एक अन्य रिश्तेदार निहाल मोदी भी शामिल हैं. ईडी ने पीएनबी घोटाला मामले में आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और पीएमएलए के तहत आरोप लगाया. नीरव मोदी अपने खिलाफ मामले दर्ज किये जाने से पहले ही देश से बाहर भाग गया था. |
क्या विजातीय प्रेम विवाहों को लेकर टीवी पर तमाशा बनाना उचित है? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|