95 पेटी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, इलिया थाना क्षेत्र के धनरिया माइनर के समीप से हुई गिरफ्तारी

अमिय पाण्डेय , Jun 07, 2018, 18:38 pm IST
Keywords: Chandauli   chandauli news      chandauli police   up police   Naxal Area Chandauli   चंदौली   चंदौली पुलिस  
फ़ॉन्ट साइज :
95 पेटी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, इलिया थाना क्षेत्र के धनरिया माइनर के समीप से हुई गिरफ्तारी
चंदौली: पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन  चेकिंग अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 07-06-2018 को थाना प्रभारी इलिया जनपद चन्दौली द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ धनरियॉ माइनर के पास देखभाल क्षेत्र,चेकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति, वाहन चेक करते हुए मौजूद थे कि तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक माल वाहक गाडी सैदुपुर के तरफ से अवैध शराब लाद कर आ रही है जो बिक्री हेतु बिहार ले जायी जा रही है.
 
इस सूचना पर विश्वास करके थाना प्रभारी इलिया द्वारा मय फोर्स के साथ धनरियॉ माइनर के पास बने विश्रामालय के पास सैदुपुर की तरफ से आने वाले वाहनो की चेकिंग करने लगे कि तभी सैदुपुर की तरफ से एक वाहन न0 UP 67/T 6885 आता हुआ दिखाई दिया,वाहन चालक तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा पुलिस को चेकिंग करता देख वाहन पहले ही रोक कर भागना चाहा कि पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया.
 
 पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए वाहन को चेक किया गया तो वाहन मे 95 पेटी देशी शराब लदी थी जिसे खोल कर चेक किया गया तो प्रत्येक पेटी मे 45 शीशी देशी शराब जिस पर ब्लू लाइन 200ML देशी शराब अंकित था । गिरफ्तार अभियुक्तो 1. विजय कुमार 2. सतीश विश्वकर्मा से कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि वे शराब को बेचने हेतु बिहार लेकर जा रहे थे इस पर थाना प्रभारी इलिया द्वारा वाहन को थाने ला कर सीज करते हुए अभियुक्तो 1. विजय कुमार 2. सतीश विश्वकर्मा के विरूद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0स0 38//18 धारा 60 आबकारी अधि0* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करा कर अग्रिम कार्यवाही की गयी.   
 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. विजय कुमार पुत्र राम मनोहर प्रजापति निवासी खरौझा थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
2. सतीश विश्वकर्मा पुत्र जनार्दन विश्वकर्मा निवासी खरौझा थाना इलिया जनपद चन्दौली ।

विवरण बरामदगी

1. 95 पेटी अवैध देशी शराब 200ML(कुल 4275 बोतल ) अनुमानित कीमत तीन लाख(300000) रू0 ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः-*
1. नि0 स्वामीनाथ प्रभारी थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
2. उ0नि0 अशोक कुमार यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
3. का0 उमेश यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
4. का0 राजेश कुमार थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
5. का0 भरत शर्मा थाना इलिया जनपद चन्दौली ।

अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल