डीएम चंदौली ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण, खण्ड विकास अधिकारी चकिया, बरहनी को फटकारा

डीएम चंदौली ने किया कार्यालय का औचक निरीक्षण, खण्ड विकास अधिकारी चकिया, बरहनी को फटकारा चन्दौली: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन बार रूम का निरीक्षण कर चल रहे स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विकास के कार्य को गहनता पूर्वक कर्मचारियोें से उसके बारे में बारी-बारी से जानकारी ली।

साथ ही सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक सभी विकास खण्डो से प्रगति का जानकारी लेने की हिदायत दी। उन्होनें सभी खण्ड विकास अधिकारियों को जिला पंचायज राज अधिकारी कार्यालय द्वारा बनाये गये वाट्सअप स्वच्छ चन्दौली ग्रुप में जुड़ने के निर्देश दिये।
 
कहा कि प्रतिदिन निर्माणाधीन शौचालयों की प्रगति व गुणवत्ता की भी जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिये। कहा कि 125 ग्राम पंचायतों को 31 मई, 2018 तक खुले में शौचमुक्त करने हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं सम्बन्धित ग्राम सचिवों को दिनांक 23 मई, 2018 को निदेर्शित किया था। 

शौचालय निार्मण की प्रगति से अवगत होने के लिए आज जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण कि दौरान खण्ड विकास अधिकारी चकिया सरिता सिंह एवं खण्ड विकास अधिकारी बरहनी विजय कुमार सिंह द्वारा कार्यो में रूची न लेने पर उन्होनें फोन पर वार्ता कर के दौरान जमकर फटकार लगायी हिदायत दिया कि कार्यो में शिथिलता कदापि बर्दास्त नही की जायेगी।

शिकायत/सुझाव उच्चाधिकारी किसी कार्य से सम्बन्धित फोन से सम्पर्क करना चाहे तो उसका जबाब न देने पर गहरी नराजगी व्यक्त की कहा कि फोन पर आये शिकायत/सुझाव की जबाब दे, नही तो जबाबदेही तय होगी।

निरीक्षण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन प्रेरक सुनील, इन्द्रराज, जिला समन्वय मनोज श्रीवास्तव, अखण्ड प्रताप सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल