भारतीय सेना ने कुपवाड़ा में पाकिस्तान के बैट आतंकियों को मार भगाया

भारतीय सेना ने कुपवाड़ा में पाकिस्तान  के बैट आतंकियों को  मार भगाया श्रीनगर: कुपवाड़ा में पाकिस्तान की खूंखार बैट ( Border Action Team ) की एक टुकड़ी और उनके साथ आतंकियों को भारतीय सेना ने मार भगाया है. बैट ने सेना की चौकी पर हमला करने की कोशिश की थी. भारतीय जवानों ने आतंकियों और बैट की टीम पर जवाबी हमला कर दिया जिससे सीमा के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहे बैट और आंतकियों को पीछे लौटना पड़ गया.

कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना ने पाकिस्तान के बैट हमले को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान की खूंखार बैट यानि कि बार्डर एक्शन टीम के 7-8 लोगों ने सेना की चौकी पर हमला किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैट ने करीब एक बजे सेना की चौकी पर हमला करने की कोशिश की थी. हमले में पाक की बैट टीम ने मोर्टार और छोटे हथियारों से भारतीय सेना पर हमला किया लेकिन भारतीय जवानों ने आतंकियों और बैट की टीम पर जवाबी हमला कर दिया जिससे सीमा के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहे बैट और आंतकियों को वापस पीछे लौटना पड़ा. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान सेना का ना तो कोई जवान घायल हुआ और ना ही कोई नुकसान हुआ. खबर है कि भारतीय सेना के जवाबी हमले में पाक के दो बैट कमांडो मारे गए है लेकिन अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल