फर्जी विजिलेंस ऑफिसर बन ट्रेन में कर रहा था टिकट चेकिंग, टीटीई ने पकड़ किया आरपीएफ के हवाले

अमिय पाण्डेय , May 16, 2018, 21:06 pm IST
Keywords: chandauli   chandauli news   tte arrested   fraud chandauli   vijlence officer arrested   chandauli news  
फ़ॉन्ट साइज :
फर्जी विजिलेंस ऑफिसर बन ट्रेन में कर रहा था टिकट चेकिंग, टीटीई ने पकड़ किया आरपीएफ के हवाले चंदौली: खबर चंदौली से जहा फर्जी विजिलेंस ऑफिसर बनकर ट्रेन में टिकट जांच रहे युवक को ट्रेन टीटीई ने पकड़ कर RPF के हवाले कर दिया।पूछताछ के बाद युवक के पास से विजिलेंस अधिकारी के संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद RPF में युवक के खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी है।घटना गुवाहाटी से दिल्ली जा रही 14055 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस की है जिसके एसी कोच ए 1 में एक युवक ने खुद को विजिलेंस ऑफिसर बताकर यात्रियों का टिकट जांच करना शुरू कर दिया।

ट्रेन के TTE  को जब युवक की हरकतों पर संदेह हुआ तब ट्रेन के मुगलसराय पहुंचने पर टीटीई ने मामले की जानकारी प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ को दी।आरपीएफ ने  युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। 

पूछताछ के दौरान युवक ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाएं जिसके बाद कार्रवाई करते हुए RPF ने युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया जीआरपी ने युवक को जेल भेजने की कार्यवाई में जुट गई है। गिरफ्तार युवक गाजीपुर के उसिया का रहने वाला है और दिलदार नगर से दिल्ली की यात्रा करने के लिए ट्रेन में सवार था।
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल