Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

किसने पूछा बीमार स्वास्थ्य महकमें की कब सुधरेगी सेहद,और किसका रुका वेतन?

चंदौली ब्यूरो डेस्क , May 07, 2018, 19:18 pm IST
Keywords: chandauli   chandauli news   chandauli   चंदौली   चंदौली समाचार   जिलाधिकारी चंदौली   नवनीत सिंह चहल   जिलाधिकारी चंदौली   
फ़ॉन्ट साइज :
किसने पूछा बीमार स्वास्थ्य महकमें की कब सुधरेगी सेहद,और किसका रुका वेतन? चन्दौली: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्टेªट सभागार में विकास कार्यो की विभागवार मासिक समीक्षा की।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी पीके मिश्रा द्वारा मानक के अनुसार निरीक्षण न कराये जाने व स्वास्थ्य विभाग की लगातार ख़राब सेहद को लेकर सी एम वो को  जमकर फटकार लगायी साथ ही हिदायत दी कि समय से निरीक्षण कराये साथ ही चिकित्साको की उपस्थिति से भी अवगत कराये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। 

बैठक में सी एम वो साहब पिछले माह की रिपोर्ट के अनुसार माह मई में भी थोड़ा बदलाव करके उसी रिपोर्ट के साथ बैठक में पहुंचे थे लेकिन जिलाधिकारी की नजर से उनकी ये चालबाजी छुप नहीं सकी इस दौरान सही जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जाहीर करते हुये हिदायत दिया कि मासिक बैठक में पूरी तैयारी करने के उपरान्त ही बैठक में भाग ले इसमें आगे से लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नही होगी। 

इसके अलावा दवाओं की उपलब्धता,लाभार्थी एवं आशाओं का शत्प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करने।कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमालपुर एवं  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैढ़ी का निर्माण कार्य माह जून तक शत् प्रतिशत पूर्ण करने की हिदायत दी कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

 उन्होनें इस दौरान सभी अधिकारियों को निदेर्शित किया कि पूरी तैयारी के साथ बैठक में भाग ले   ताकि पूछे जाने पर सही तरीके से जानकारी उपलब्ध हो सके। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता एवं सिचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता,सेतु निगम,निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धको द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किये जाने पर उनका  01 दिन का वेतन रोकते हुये कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव को दिये।

खाद्य निरीक्षक द्वारा राशन की निकासी व 
वितरित की सही जानकारी न देने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि पात्र लाभार्थियो को शत् प्रतिशत खाद्यान्य वितरित करवाना सुनिश्चित करे,जिससेगाॅव के लोगों द्वारा शिकायत न आने पाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा अभय कुमार श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल,परियोजना निदेशक ऋषिमुनी उपाध्याय,जिला विकास अधिकारी पद्मकान्त शुक्ल,मुख्य चिकित्साधिकारी पीके मिश्रा, उपनिदेशक कृषि आरके सिंह सहित सभी जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल