Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

डीएम चंदौली को औचक निरीक्षण में मिली खामियां, अधिकारियों को जमकर फटकारा

डीएम चंदौली को औचक निरीक्षण में मिली खामियां, अधिकारियों को जमकर फटकारा चन्दौली: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज नवीन मण्डी परिसर व सैयदराजा में संचालित गेहॅू खरीद क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें नवीन मण्डी में संचालित कर्मचारी कल्याण निगम गेहॅू खरीद क्रय केन्द्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दिनांक 24 व 25 अप्रैल, 2018 की खरीद रजिस्टर पर अंकित न करने व पूछे जाने पर टाल-मटोल किये जाने पर खाद्य विपणन अधिकारी अनुप कुमार श्रीवास्तव व क्रय केन्द्र प्रभारी को जमकर फटकार लगायी.

साथ ही 
हिदायत देते हुये कहा कि प्रतिदिन रजिस्टर पर अंकित किया जाय चाहे वह खरीद,पेमेन्ट,स्टाक ही क्यो ना हो। इसमें किसी के द्वारा शिथिलता या लापरवाही मिली तो कार्यवाही तय है। वजन किये गये गेहॅू के बोरे को काटाॅ मशीन पर रखवाकर उन्होनें घटतौली भी चेक किया। कहा कि मानक के अनुरूप ही वजन किया जाय कम ज्यादा न हो इसकी शिकायत किसान द्वारा न आने पाये।

इस दौरान मण्डी में संचालित यू0पी0 एग्रो व खाद विभाग द्वारा गेहूॅ खरीद केन्द्र पर निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाक रजिस्टर, भुगतान व खरीद रजिस्टर को प्रतिदिन अप टू डेट रखने के निर्देश सभी केन्द्र प्रभारी को दिये साथ ही गेहॅू खरीद की स्टाक समयावधि के अन्दर आगे इसे जल्द भेजा जाय। 

तत्पश्चात उन्होनें सैयदराजा आर0एफ0सी0 गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान खरीद व पेमेन्ट रजिस्टर चेक किया इस दौरान मौजूद ग्राम बरेवा निवासी संजय कुमार सिंह की मौके पर खरीदारी की जा रही थी उन्होनें आये हुये किसानों से कहा कि गेहूॅ की बिक्री में कही दिक्कत तो नही केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जा रहा है। यदि कही शिकायत रहे तो तत्काल हमे अवगत कराये ताकि सम्बन्धित के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जा सके व किसानों का समय से खरीद व भुगतान हो सके। इस दौरान उन्होनें कहा कि शासन के निर्देशों का पालन करने व समयावधि के अन्दर किसानों के खातो में धनराशी का भुगतान हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये। साथ ही हिदायत देते हुये कहा कि जनपद के किसी केन्द्र प्रभारी द्वारा लापरवाही क्षम्य नही होगी। निरीक्षण के दौरान खाद विपडण अधिकारी अनुप कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।

अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल