Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली में केंद्रीय मंत्री बाल विकास मेनका गाँधी ने कहा: कठुआ घटना से मन बहुत दुखी हुआ है

चंदौली में केंद्रीय मंत्री बाल विकास मेनका गाँधी ने कहा: कठुआ घटना से मन बहुत दुखी हुआ है
चन्दौली: महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी आज अति पिछड़े नक्सल प्रभावित चन्दौली दौरे पर थी,केंद्रीय मंत्री अपने प्रोटोकॉल के हिसाब से कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली,मेनका गांधी ने सरकार के अनुरूप कार्य करने की हिदायत अधिकारियों को दी, केंद्रीय महिला और बाल कल्याण मंत्री मेनिका गांधी ने मीडिया के सामने दिया बयान.
 
कैमरे पर भावुक हुई मेनका गांधी ने कहा की कठुआ घटना से मन बहुत दुखी हुआ है.जब भी बच्चो के साथ इस तरह की घटना हो तो दोषियों को सजाए मौत मिले.मेनका गांधी ने बताया कि चार राज्यो ने कानून में बदलाव की मांग की है.हम भी पास्को एक्ट में बदलाव चाह रहे है.मेनका गांधी ने कड़े तेवर में बोला 12 साल से कम उम्र के बच्चों के रेप केश में आरोपी को डेथ पेनल्टी मिले.समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल,सीडीओ चन्दौली सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे
अन्य प्रांत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल