खेलों इंडियाज़ कार्यक्रम के तहत डीएम चंदौली की बैठक में, विधायक सकलडीहा व जिला पंचायत सदस्य छत्रबलि सिंह मौजूद

खेलों इंडियाज़ कार्यक्रम के तहत डीएम चंदौली की बैठक में, विधायक सकलडीहा व जिला पंचायत सदस्य छत्रबलि सिंह मौजूद चन्दौली:  जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट निवर्तन कक्ष में श्खेलो इण्डियाश् राष्ट्रीय खेल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत खेल अवसंरचना का उपयोग और सृजन/उन्नयन को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।मुख्य विकास अधिकारी/उपाध्यक्ष राष्ट्रीय खेल विकास कार्यक्रम  अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा समिति में बताया कि इस योजना में अवस्थापना मद के अन्तर्गत मल्टीपरपज हाॅल का निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत है।

उन्होनंे कहा कि जनपद में विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत परसिया, विकास खण्ड बरहनी के ग्राम पंचायत भतिजा एवं विकास खण्ड चहनियां के ग्राम पंचायत खोनपुर में मल्टीपरपज हाॅल का निर्माण होगा। उन्होनें समिति से उक्त ग्राम पंचायतों में मल्टीपरपज हाॅल निर्माण के प्रस्ताव को अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया जिस पर समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। 

जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि वे तीनों ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव को शासन में समय से भेजवाना सुनिश्चित करें। बैठक में विधायक सकलडीहा श्री प्रभुनारायण सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री छत्रबलि सिंह, अपर जिलाधिकारी बच्चालाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी रमेश सिंह सहित विभागीय अधिकारी सहित विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल