Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

एडीजी वाराणसी जोन पी.वी रामा शास्त्री ने नक्सल प्रभावित चंदौली जनपद का किया दौरा

अमिय पाण्डेय , Apr 09, 2018, 19:16 pm IST
Keywords: Chandauli   chandauli news      chandauli police   up police   Naxal Area Chandauli   चंदौली   चंदौली पुलिस  
फ़ॉन्ट साइज :
एडीजी वाराणसी जोन पी.वी रामा शास्त्री ने नक्सल प्रभावित चंदौली जनपद का किया दौरा चंदौली : पी0 वी0 रामा शास्त्री (आई0पी0एस0) अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा जनपद चन्दौली के नक्सल प्रभावित थाना चकरघट्टा तथा नौगढ का भ्रमण किया. इस दौरान एडीजी ने थाना नौगढ परिसर स्थित सभागार कक्ष में थाना क्षेत्र के एसपीओ (पुलिस मित्र) तथा ऐसे लोगों के साथ बैठक की, जो कभी किन्हीं कारण व परिस्थितिवश समाज की मुख्य धारा से अलग नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे और आज जेल से बाहर हैं।

सभी को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की लाभकारी योंजनाओं से अवगत कराने के साथ ही चन्दौली पुलिस द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना "लघु कौशल विकाश प्रशिक्षण कार्यक्रम (SSDP)" के बारे में बताया गया। इसके बाद थाना चकिया का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, अभिलेखों/रजिस्टरों, मालखाना, बंदीगृह, बैरक, भोजनालय, सीसीटीएनएस कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया इस दौरान सीसीटीएनएस कर्मियों से आनलाइन फिडिंग व आनलाइन शिकायतों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।  

निरीक्षण के दौरान सरकारी सम्पत्तियों तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर में साफ-सफाई, मुकदमाती मालों के निस्तारण, कर्मचारियों के समस्याओं को समय-समय पर सुनने व समाधान करने सहित विभिन्न विषयों पर आवश्यक निर्देश दिये गये तथा थाना चकिया परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया एवं थाने पर उपस्थित ग्राम प्रहरियों को किट वितरित किया गया जिसमें टार्च, साफा धोती आदि सामान वितरित किये गये। 

बबुरी का निरीक्षण किया गया तथा थाना बबुरी में साफ-सफाई व व्यवस्था उच्च कोटि की होने की वजह से थाना प्रभारी बबुरी अवधेश सिंह को पुरस्कृत करने के लिए कहा गया। 

इसके बाद  पुलिस लाइन चन्दौली तथा पुलिस कार्यालय चन्दौली के विभिन्न शाखाओं सहित अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल