चंदौली पुलिस का गुडवर्क,पढ़े?

अमिय पाण्डेय , Jan 30, 2018, 17:40 pm IST
Keywords: Chandauli   chandauli news      chandauli police   up police   Naxal Area Chandauli   चंदौली   चंदौली पुलिस  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली पुलिस का गुडवर्क,पढ़े?

चंदौली: जनपद चन्दौली में अपराधों पर रोकथाम एवं अपराधियों तथा शरारती तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में आज दिनांक 30/01/2018 को श्रीमान जिलाधिकारी चन्दौली के आदेशानुसार थानाध्यक्ष बबुरी द्वारा विभिन्न अपराधों में संलिप्त 04 अभियुक्तों के विरुद्ध 3(1)(10) उ0प्र0 गुंडा निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

अभियुक्तों का विवरणः-

1.मुन्ना यादव पुत्र राधे यादव निवासी गोगहरा थाना बबुरी जनपद चन्दौली ।

2. राहुल पुत्र उपरोक्त ।

आपराधिक इतिहास –मु0अ0स0 41/17 धारा 323/504/506 IPC ,मु0अ0स0 45/17 धारा 323/504 IPC

3.ललिया पुत्र बैजनाथ निवासी हसनपुर मछरिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली ।

आपराधिक इतिहास –मु0अ0स0 59/17  धारा 354 B IPC

4.भोला पासवान पुत्र छलमल निवासी चनहटा थाना बबुरी जनपद चन्दौली ।

आपराधिक इतिहास –मु0अ0स0 63/17 धारा 323/325/504 IPC, मु0अ0स055/17 धारा 323/504 IPC

थानाध्यक्ष धीना द्वारा 06 राशि गोवंश के साथ 02 तस्कर गिरफ्तारः-

पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली श्री सन्तोष कुमार सिंह  के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे पशुतस्करों के विरूद्ध अभियान के क्रम में आज दिनांक 30/01/2018 को थानाध्यक्ष धीना द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ नहदा पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक व्यक्ति 03 राशि बैल को निर्दयतापूर्वक मारते-पीटते हुए लेकर जा रहा था। थानाध्यक्ष द्वारा उक्त के सम्बन्ध में कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि वह उन गोवंश को बध हेतु ले जा रहा था नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नन्दलाल यादव पुत्र महामुनि यादव निवासी नदहा थाना धीना जनपद चन्दौली बताया। उक्त के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष धीना द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 09/18 धारा 3/5A/8 गोवध निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम कार्यवाही की गयी। थानाध्यक्ष धीना द्वारा पुऩः उक्त टीम के साथ महुजी चौकी के पास चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक संदिग्ध पिकप वाहन सं0 UP-65/ET-1890 आते हुए दिखाई दिये जिसको शक होने पर रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह पिकप वाहन पुलिस कर्मियों को दबाने का प्रयास करते हुए आगे निकल गया।

पुलिस कर्मियों द्वारा हिकमत अमली से खुद को बचाया गया व वाहन का पीछा कर पिकप वाहन को कुछ दूर पर पकड लिया। थानाध्यक्ष धीना द्वारा सावधानीपूर्वक वाहन चालक की तलाशी लेते हुए वाहन को चेक किया गया तो वाहन में 03 राशि गोवंश जिसमें 02 राशि गाय व 01 राशि बछडा थे । उक्त के सम्बन्ध में वाहन चालक से कडाई से पूछताछ किया गया तो वाहन चालक ने बताया कि उक्त गोवंश को बध हेतु बिहार लेकर जा रहा था। इस पर थानाध्यक्ष धीना द्वारा अभियुक्त सूरज राम पुत्र लाल बिहारी निवासी धुसका थाना जमनिया जनपद गाजीपुर के विरुद्ध मु0अ0स0 10/18 धारा 3/5A/8 गोवध निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 307 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः-

1.उ0नि0 स्वामी नाथ थानाध्यक्ष धीना जनपद चन्दौली ।

2.उ0नि0 कपिलदेव यादव थाना धीना जनपद चन्दौली ।

3.का0 राजेन्द्र यादव थाना धीना जनपद चन्दौली ।

अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल