'श्रेया जनकल्याण समिति' ने चंदौली जनपद में की गरीबों की मदद

'श्रेया जनकल्याण समिति' ने चंदौली जनपद में की गरीबों की मदद सैयदराजाः मन में लगन और उत्साह हो तो भले ही आप शहर में न रहकर किसी खांटी देहात में रह रहे हों, पर वहां से भी आप समाज सेवा की अलख जगा सकते हैं, और देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं.

उत्तरप्रदेश के चन्दौली जनपद में एक उत्साही समाजसेवी नवनीत सिंह अपनी अगुआई में इलाके में व्याप्त तमाम तरह की दिक्कतों से जूझने और लोगों की मदद करने के लिए ऐसी ही एक संस्था का संचालन कर रहे हैं, नाम है 'श्रेया जनकल्याण समिति.'  

यह संस्था 2007 से लगातार समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ काम कर रही है इसके अलावा शिक्षा ,स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान के कई कार्यक्रम भी चला रही है. अभी मकर संक्रांति के मौके पर इस संस्था ने नरवन परगना के घोसवां ग्राम में 455 गरीब, असहाय व्यक्तियों में कंबल वितरित किया. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे नेक कार्य करने से दिल को सुकून मिलता है.

इस मौके पर जिलाधिकारी चन्दौली हेमंत कुमार और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी, नेता, समाजसेवी, पत्रकार और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल