लता ने पुण्यतिथि पर टैगोर को दी श्रद्धांजलि

लता ने पुण्यतिथि पर टैगोर को दी श्रद्धांजलि

कोलकाता: स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अपनी बहन आशा भोंसले के साथ कल कोलकाता के नगर सभागार में नोबेल पुरस्कार विजेता कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी 70वीं पुण्यतिथि पर संगीतमय श्रद्धांजलि दी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अवसर पर टैगोर की 150वीं जयंती समारोह तीन दिनों तक मनाए जाने की घोषणा की। यह समारोह आठ अगस्त से शुरू होगा। इस दिन राज्य में सार्वजनिक अवकाश भी घोषित है।

82 वर्षीय लता ने प्रसिद्ध रवींद्र संगीत 'तोमार होलो शुरू' को अपनी मखमली आवाज दी। उन्होंने यह गीत वर्षो पहले भी प्रसिद्ध संगीतकार एवं गायक हेमंत कुमार (मुखोपाध्याय) के निर्देशन में उनके साथ गाया था।

यह संगीत संध्या तब और खुशनुमा हो गई जब मंगेशकर भाई-बहनों ने एक साथ स्वर लहरियां बिखेरीं। मंच पर लता, आशा, उषा, मीना और भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मिलकर समूहगान प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

इस संगीत संध्या में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रितुपर्णो घोष ने भी अन्य जाने-माने गायकों के साथ रवींद्र संगीत प्रस्तुत किया।

अन्य संगीत लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल