Wednesday, 24 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

'चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना, डरे-डरे से साहेब नजर आते हैं': राहुल का पीएम मोदी पर शायराना हमला

'चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना, डरे-डरे से साहेब नजर आते हैं': राहुल का पीएम मोदी पर शायराना हमला नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. राफेल फाइटर जेट डील और अमित शाह के बेटे जय शाह के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ियों के मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर राहुल गांधी ने सवाल उठाए. राहुल ने शायराना ट्विट के जरिए इन दोनों सवालों पर पीएम को घेरने की कोशिश की जिन पर सरकार और विपक्ष की तनातनी बनी हुई है.
 
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना. डरे-डरे से साहेब नजर आते हैं. शाह-जादा, राफेल के सवालों पर, जाने क्यूं इनके होंठ सिल जाते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जादूगरों का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि पार्टी को इस बात का अहसास हो गया है कि उसके अपने ‘विशेषज्ञ जादूगर’ लोगों को लुभाने में अब विफल रहेंगे. भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जादूगरों का सहयोग लिए जाने की खबरों का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 22 वर्ष से ‘जादू’ दिखा रहे हैं.

राहुल गांधी ने इससे पहले एक रैली में कहा था, ‘अखबारों में यह खबर आई है कि गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी कई जादूगरों को लेकर आ रही है. इस खबर को पढ़कर मैं दंग रह गया कि इतने जादूगरों की क्या जरूरत है जब पार्टी में एक विशेषज्ञ जादूगर पिछले 22 वर्ष से जादू दिखा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘इस बार भाजपा इस बात को लेकर भयभीत है कि उनके जादूगर (मोदी) विफल हो जाएंगे. इसीलिए वे लोग इतने जादूगरों को चुनाव प्रचार के लिए ला रहे हैं.’

राहुल गांधी ने पोरबंदर की चुनावी सभा में मछुआरों को भरोसा दिलाया था कि यदि कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आई तो अलग से मत्स्य मंत्रालय बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मनेरगा के लिए यूपीए सरकार ने 35 हजार करोड़ लगाए और दलितों के परिवारों की जिंदगी बदल दी. इतना ही पैसा मोदी जी ने टाटा को नैनो की फैक्टरी को दे दिया.

राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए लगातार गुजरात दौरे के पर हैं. अपनी जनसभाओं में राहुल पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर बरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने 90 प्रतिशत यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्राइवेट कर दिए. गुजरात में बहुत कॉलेज बन सकते हैं मगर जगह नहीं है उनके पास. मोदी ने जो 22 साल तक गुजरात में किया वह अब हिंदुस्तान में कर रहे हैं.

राहुल ने मछुआरों को नौका के लिए डीजल की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त करने के लिए बीजेपी सरकार की आलोचना की. उन्होंने मोदी, रूपानी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 22 साल में दलितों के लिए क्या किया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के सब चोरों का पैसा नोटबंदी में बदल गया. गुजरात के मछुआरों को प्रदूषण के कारण अब मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में जाना पड़ता है. ये प्रदूषण 10-15 उद्योगपतियों ने फैलाया है जो कि मोदी जी के दोस्त हैं.

राहुल ने मछुआरा समुदाय को संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि कांग्रेस राज्य में जीत हासिल करेगी, जहां वह पिछले 22 वर्ष से सत्ता से बाहर है. राहुल ने कहा, 'मछुआरों का काम किसानों की ही भांति होता है. कुछ समय पहले आप लोगों ने मांग की थी कि कृषि क्षेत्र के लिए मंत्रालय है तो मछुआरों के लिए क्यों नहीं? मैंआपसे सहमत हूं, और मैं आपसे वादा करता हूं कि केन्द्र में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस इसका गठन करेगी.'  उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी के सीएम रहते बीजेपी नीत राज्य सरकार ने नैनो कार परियोजना के लिए टाटा मोटर्स को 33,000 करोड़ रुपए दिए थे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘जब कांग्रेस सत्ता में थी मछुआरों को डीजल खरीद में 25 प्रतिशत सब्सिडी मिलती थी. वह सब्सिडी जो महज 300 करोड़ रुपए सालाना थी, को यहां बीजेपी सरकार ने समाप्त कर दिया. ये किस तरह का जादू है? वे 33,000 करोड़ रुपए नैनो फैक्ट्री के लिए दे सकते हैं लेकिन आपको 300 करोड़ रुपए नहीं दे सकते.

राहुल ने आरोप लगाया कि ‘मुझे पता चला है कि आपको मछलियां पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में उतरना पड़ता है। क्यों? प्रदूषण के कारण. लेकिन ये फैलाया किसने? यकीनन मछुआरों ने नहीं. इसे 10-15 उद्योगपतियों ने फैलाया है जो कि मोदी जी के दोस्त हैं. उन्होंने आपके सारे पैसे लेकर उन 10-15 लोगों को दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि मछुआरों के लिए कुछ भी ठोस करने के बजाए मोदी ने सारे बंदरगाह ‘अपने कुछ उद्योगपति दोस्तों ’ को दे दिए हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चार रैलियां कर विपक्ष पर ताबड़तोड़ आरोप लगाए. कांग्रेस पर गुजरात से बैर भाव का आरोप लगाया. साथ ही अपने ऊपर निजी हमलों को गुजरात की आन-बान-शान पर हमला बताया.

राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि वो गुजरात के बेटे को गुजरात में आकर अनाप शनाप नहीं कह सकते. पीएम ने चाय वाली ट्विट पर भी कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि मैंने चाय बेची है, देश नहीं बेचा.

वहीं कांग्रेस ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा गुजरात के लिए कुछ भी नहीं करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावे को पूरी तरह से गलत और गुमराह करने वाल करार देते हुए आरोप लगाया कि इससे उनकी ‘अस्वस्थ्य मानसिकता’ पता चलती है.
अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल