अन्नाद्रमुक चुनाव चिह्न विवादः ईपीएस-ओपीएस गुट को मिला दो पत्ती निशान

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 23, 2017, 16:26 pm IST
Keywords: AIADMK symbol row   AIADMK symbol   Election Commission   Rettai ellai symbol   Ttwo-leaves symbol   Edapaddi K Palaniswamy   AIADMK   OPS and EPS sections   O Panneerselvam     
फ़ॉन्ट साइज :
अन्नाद्रमुक चुनाव चिह्न विवादः ईपीएस-ओपीएस गुट को मिला दो पत्ती निशान चेन्नईः तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) में चुनाव चिन्ह को लेकर चला आ रहा विवाद खत्म हो गया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि ई मधुसुधानन के नेतृत्व (ईपीएस-ओपीएस) वाला गुट एआईएडीएमके पार्टी के नाम का उपयोग करने का हकदार होगा. साथ ही आयोग ने पार्टी का चुनाव चिन्ह (दो पत्ती) भी ई मधुसुधानन ग्रुप को सौंप दिया है. इस फैसले पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलनिसामी ने खुशी जताई है.

इसे शशिकला कैंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राज्य के सीएम पलनिसामी ने चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हम बहुत खुश हैं. ज्यादातर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमारा समर्थन किया और इस कारण से हमें विश्वास था कि हम यह लड़ाई जरूर जीत लेंगे.'

हालांकि इस बीच यह भी आरोप लगा कि बीजेपी के करीब होने के कारण यह लाभ मिला है. इस पर सफाई देते हुए सीएम ने कहा, 'यह गलत है. हमारे पक्ष में सबसे मजबूत तथ्य थे. सभी कार्यकर्ता, एमएलए, एमपी हमारे साथ खड़े थे. ऐसे में फैसला हमारे ही पक्ष में आना था.'

गौरतलब है कि तमिनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके में फूट और बढ़ते विवाद को देखते हुए चुनाव आयोग ने दिवंगत जयललिता की पार्टी के चुनाव चिन्ह (दो पत्ती) को अपने पास सुरक्षित रख लिया था.

बाद में इस मामले में अन्नाद्रमुक नेता शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनकरन ने पार्टी के चुनाव चिह्न को हासिल करने के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को 50 करोड़ रुपये का रिश्वत देने का आरोप लगा. इस मामले में दिनकरन और उनके साथी मल्लिकार्जुन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
अन्य राजनीतिक दल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल