Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जनस्वास्थ्य कारीकरी कर्मचारी संस्था का मोरान में भी सौ घंटे का काम बंद प्रारंभ

राजु मिश्रा , Nov 22, 2017, 20:43 pm IST
Keywords: Assam   Moran   Moranhaat   Assam state news   Assam News   मोरान   असम   असम समाचार   असम मोरानहाट   मोरान शहर  
फ़ॉन्ट साइज :
जनस्वास्थ्य कारीकरी कर्मचारी संस्था का मोरान में भी सौ घंटे का काम बंद प्रारंभ मोरानहाट :  अपनी विभिन्न मांगों के लिए अखिल असम जनस्वास्थ्य कारीकरी कर्मचारी संस्था ने आज से पुरे असम में सौ घंटे का काम बंद की घोषणा की है, इसी कड़ी में मोरान स्थित संगमंडल कार्यालय के कर्मचारियों ने भी आज काम बंद का पालन किया । इस काम बंद कार्यक्रम में विभाग के अंतर्गत स्वच्छ भारत के समन्वयक तथा पीने का पानी परिक्षण विभाग के कर्मचारियों ने भी सहयोग किया । संस्था के मोरान समिति के प्रभारी अध्यक्ष जीतु चुतीया तथा सचिव नवीन हण्डिकै ने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों के लिए हमने कई बार विभाग और सरकार को स्मारक पत्र सौंपा मगर सरकार ने हमारे समस्याओं के समाधान में दिलचस्पी नहीं दिखाई जिससे हमें काम बंद जैसा कदम उठाना पड़ा, अब भी हमारे मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम तीब्र आन्दोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे ।

अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल