Saturday, 20 April 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन,150 बच्चों ने किया रक्तदान

चंदौली में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन,150 बच्चों ने किया रक्तदान चन्दौली: जिलाधिकारी श्री हेमन्त कुमार व अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ0प्र0 शासन श्रीमती डा0 अंशू सिंह एवं अकांक्षा समिति की सदस्य श्रीमती उमा द्विवेदी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज के प्रांगण में किया गया। श्री कुमार ने बताया कि 150 बच्चों द्वारा रक्तदान किया गया।

उन्होनें कहा पुरूष व महिला के शरिर में 10 ग्राम/किग्रा रक्त होता है शरीर से रक्तदान करने से कोई भी हानि नही होती है कहा कि 330ग्राम रक्त देने के बाद व्यक्ति फिर से जवान हो जाता है। और रक्तदान करने वाले व्यक्ति का ब्लड बहुत तेजी से बृद्धि करता है।

जिन प्रतिभागियों ने रक्तदान किया है उन छात्र/छात्राओं को सर्टिफिकेट अंकाक्षा समिति की सदस्य श्रीमती उमा द्विवेदी जी द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण किया कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने ब्लड डोनेट करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल