Thursday, 28 March 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली नक्सल क्षेत्रों पर बनी रणनीति, अपराधियों पर चलेगा पुलिस का डंडा

अमिय पाण्डेय , Nov 07, 2017, 19:37 pm IST
Keywords: Chandauli   chandauli news      chandauli police   up police   Naxal Area Chandauli   चंदौली   चंदौली पुलिस  
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली नक्सल क्षेत्रों पर बनी रणनीति, अपराधियों पर चलेगा पुलिस का डंडा चंदौली: अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा नौगढ़ थानान्तर्गत स्थित डाक बंगले पर कानून व्यवस्था, सक्रिय अपराधियों व अपराध के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के साथ मीटिंग की गयी, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल वीरेन्द्र यादव व समस्त क्षेत्राधिकारी गण जनपद चंदौली मौजूद थे.

अपर पुलिस महानिदेशक ने इस दौरान अधिकारियों से नक्सल थाना क्षेत्र में भ्रमण कर नक्सल गतिविधियों पर नजर रखने व प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा. उन्होंने जनपद पुलिस को नियमित पैदल गश्त करने, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग करने, रात्रि गश्त को प्रभावी ढंग से करने तथा जनपद के सक्रिय अपराधियों, वांछनीय व शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश दिया.

उनका कहना था कि पुलिस का इकबाल बुलंद रहे इसके लिए जरूरी है कि अपराधी सलाखों के पीछे रहें और आम नागरिक सुख-चैन की सांस ले सकें.
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल