असम के तेलक्षेत्रों को व्यक्तिगत खण्डों को सौंपने के विरोध में आटसा का धरना

राजु मिश्रा , Nov 07, 2017, 19:14 pm IST
Keywords: Assam   Moran   Moranhaat   Assam state news   Assam News   मोरान   असम   असम समाचार   असम मोरानहाट   मोरान शहर  
फ़ॉन्ट साइज :
असम के तेलक्षेत्रों को व्यक्तिगत खण्डों को सौंपने के विरोध में आटसा का धरना मोरानहाट: असम के तेलक्षेत्रों को व्यक्तिगत हाथों में सौपने के केन्द्र सरकार के षड़यंत्र के खिलाफ असम चाय जनजाति छात्र संस्था (आटसा) की मोरान आंतलिक समिति ने आज मोरान तेलक्षेत्र के मुख्यद्वार पर पांच घंटे का धरना दिया संस्था के मोरान आंचलिक समिति के अध्यक्ष बाबुल शाहु के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने आयल इंडिया लिमिटेड में चाय जनगोष्ठी के बेरोजगार युवक युवतियों को 30 प्रतिशत नियुक्ति देने की भी मांग की.

दुसरी तरफ तेलक्षेत्रों को व्यक्तिगत हाथों में सौंपने के बिरोध में सन्मिलित जनगोष्ठी एकता मंच मोरान ने 8 नवम्बर प्रातः 5 बजे से अनिर्दिष्ट काल के लिए मोरान तेलक्षेत्र बंद का आहवान किया है मंच के अध्यक्ष देवजीत गोगोई,संयुक्त सचिव अरुण कुर्मी तथा गणेश लामा ने बंद को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग का आहवान किया है.
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल